Hero Splendor Plus 2025 Model On Road under 1.5 lkh and 70+kmpl AVG || Apko Ye Lena Chaiye? Full review.

hero splendor Plus

Hero Splendor Plus 2025:  भारत में दो पहिया गाड़ियों के मार्केट में Hero Splendor Plus गाड़ी एक ऐसा नाम है जो हर एक लेवल की लोगों की पहली पसंद रहा है। चाहे सड़क शहर की हो या फिर गांव की पक्की कच्ची सड़क हो, रोजाना ऑफिस आने-जाने के लिए Splendor Plus अपनी माइलेज, भरोसेमंद इंजन और कम मेंटेनेंस की वजह से सालों से नंबर वन पोजीशन बनाए हुआ है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे इसके दाम, मॉडल, फीचर्स, बैटरी प्राइस से लेकर Splendor Plus vs HF Deluxe which is better hindi जैसे सवालों के सभी जवाबों को।

hero splendor Plus

Hero Splendor Plus की मुख्य खासियतें

  • splendor plus kitne cc ki hai, इसकी इंजन क्षमता 97.2 सीसी की है।
  • splendor plus ki tanki kitne litre ki hoti hai, इसका फ्यूल टैंक 9.8 लीटर का है।
  • इसमें आपको लगभग 60 से 65 kmpl की माइलेज मिल जाती है।
  • चार स्पीड का गियर बॉक्स आपको इसमें मिलता है।
  • इस बाइक में दोनों तरफ ड्रम ब्रेक और आईबीएस तकनीक मौजूद मिलती है।
  • इस बाइक का वजन 112 किलोग्राम का है यह चलाने में हल्की है।

Splendor Plus On Road Price और अलग-अलग मॉडल

  • Hero Splendor Plus On Road Price लगभग ₹75,000 से ₹90,000 है हालांकि इस बाइक की कीमत शहर के अनुसार बदलती रहती है।
  • Splendor Plus Kitne Ki Hai, इसका बेस वेरिएंट 73000 का है जबकि टॉप वैरियंट 75000 से अधिक दाम का है।
  • Splendor Plus 2017 Model Price, यह सेकंड हैंड ₹25000 से 35000 रुपए तक मिलती है हालांकि इस मॉडल की बाइक का दाम इसकी लोकेशन पर निर्भर करती है।
  • Splendor 2014 Model Price सेकंड हैंड में ₹15000 से लेकर ₹25000 तक है।
  • Splendor Plus CSD Price, 65000 से ₹70000 है।
  • Splendor Price in India, 73000 से 90000 रुपए में आपको मिल जाती है।
  • Splendor Price in Nepal 1.90 लाख रुपए से 2.20 लाख रुपए में मिल जाती है।

hero splendor Plus

सेकंड हैंड Splendor Plus: फायदे का सौदा

Hero Splendor Plus Second Hand Price काफी ज्यादा किफायती है 3 से 7 साल पुराने मॉडल आसानी से 20000 रुपए से ₹40000 के बीच में आपको मिल जाते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका पुराना मॉडल खरीदने के बाद भी आपको माइलेज और इंजन का परफॉर्मेंस अच्छा मिलता है।

पार्ट्स और एक्सेसरीज़ प्राइस लिस्ट

  • Hero Honda Splendor Plus Battery Price ₹900 से ₹1500 है।
  • Splendor Plus Magnet Price₹600 से ₹1000 है।
  • Hero Honda Splendor Fuel Tank price लगभग ₹2500 से 3500 रुपए है।
  • Splendor Plus Bike Accessories जैसे बाइक का सीट कवर, क्रश कार्ड, इंडिकेटर, हेलमेट लॉक आदि ₹200 से शुरू होता है।
  • Splendor Plus Parts Price List मैं इसके अलग-अलग पार्ट्स आते हैं जैसे ब्रेक शूज ₹300 का, क्लच वायर 150 रुपए का, हेड लाइट 500 से ₹700 में उपलब्ध होती है।

hero splendor Plus

Splendor Plus Reserve Capacity

अधिकतर लोगों का सवाल रहता है कि Splendor Plus Reserve Capacity कितनी होती है इसका रिजर्व टैंक लगभग 1.0 लीटर का होता है जिसका मतलब यह है कि यह बाइक रिजर्व में 50 से 60 किलोमीटर आसानी से चल सकती है।

hero splendor Plus

Splendor Plus vs HF Deluxe – कौन बेहतर?

इन दोनों बाइक में अगर तुलना की जाए तो दोनों में आपको 97.2 सीसी का इंजन मिल जाता है। दोनों का माइलेज भी लगभग समान नहीं है अगर कीमत के बारे में बात की जाए तो HF Deluxe बाइक थोड़ी सस्ती है। लेकिन इसकी तुलना में Splendor Plus थोड़ी महंगी है जहां डीलक्स बाइक 65000 की है वही इंडिया बाइक 73000 में मिलती है।

इसके अलावा स्प्लेंडर बाइक का डिजाइन ज्यादा क्लासिक लगता है। अगर आपका बजट थोड़ा काम है और आप एक अच्छा बाइक लेना चाहते हैं तो HF Deluxe बाइक आपके लिए बेहतरीन बाइक है लेकिन लंबे समय तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहिए तो Splendor Plus बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Splendor Plus का दाम और लोकप्रियता

लोगों में अक्सर ऐसा सवाल पूछा जाता है कि Splendor Plus Ka Dam Kitna Hai? भारत में इसकी कीमत 73000 से शुरू होकर 90000 रुपए के बीच है। यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है कि यह बाइक सस्ती है, टिकाऊ है और माइलेज वाली बाइक है।

Hero Splendor Plus बाइक हमारे भारत की सड़कों की धड़कन है या बाइक उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है जो कम बजट में ज्यादा माइलेज और आसान मेंटेनेंस बाइक लेना चाहते हैं। अगर आप splendor plus kitne ki hai या splendor plus vs hf deluxe which is better hindi जैसे सवालों के जवाब ढूँढ रहे हैं, तो जवाब साफ तरीके से पता चल रहा है Splendor Plus बाइक एक भरोसेमंद बाइक साबित होती है।

must read : ktm-160-duke-Damekedar Entry, Bike Price ho gaye Kam 2025

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *